खूंटी (KHUNTI): नहाने के दौरान तजना नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों युवक दोस्तो के साथ  क्रिकेट खेलने के बाद तजना नदी नहाने को चले गए थे. जिसमे पहले मिथलेश महतो डूबने लगा तो उसका साथी प्रीतम मुंडा उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दिया .लेकिन वह खुद भी पानी गहरा होने के कारण उसमें डूब गया.

डूबने वाले में नामकोम बस्ती के 15 बर्षीय  गनालोया ( मुरहू ) के तुलसी महतो का पुत्र मिथलेश महतो , जबकि दुसरा गोविंदपुर (कर्रा) का महादेव मुंडा का पुत्र प्रितम मुंडा है.दोनों का परिवार  खूंटी के नामकोम बस्ती में रहते हैं.
 
 घटना की सूचना अन्य दोस्तों ने मृतक के परिजनों और पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव दल बल के साथ पहुंचे,और स्थानीय लोगों की मदद से  काफी मस्सकत के बाद नदी से दोनों के शव को निकाल कर गंगा अस्पताल भेजवाया. 

रिपोर्ट:मुजफ्फर हुसैन, खूंटी