पलामू (PALAMU) : झारखंड पुलिस को चकमा देकर बिहार भागे कुख्यात अपराधी इंदल पासवान को टंडवा पुलिस ने गिरफ्तार कर हुसैनाबाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. गिरफ्तार अपराधी पर पलामू में दर्जनों हत्या और आपराधिक घटनाओं में संलिप्त होने का मामले दर्ज है. इंदल पासवान हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के सुकनाडेरा गांव का निवासी है.

इस मामले में  टंडवा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी हुसैनाबाद पुलिस को चकमा देकर बिहार में घुस गया है. सूचना के तुरंत बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी अभियान चलाया गया. इसी बीच उसे गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद हुसैनाबाद पुलिस के हवाले कर दिया गया.  गिरफ्तार अपराधी के पास कुछ सामान की बरामदगी नहीं हुई है.  टंडवा थाना की पुलिस ने मूंगिया गांव से गिरफ्तारी की है.