रामगढ़ (RAMGARH) : जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है. गुरुवार को भी मांडू थाना क्षेत्र में ट्रक पलटने से एक छात्र की दबने से मौत हो गयी. जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने NH33 को जाम कर दिया है. इसकारण रांची- पटना मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है.
बताया जा रहा है कि मांडू थाना क्षेत्र के हेसागढ़ा के समीप असंतुलित आलू लदे ट्रक पलटने से सड़क किनारे खड़े दो छात्र दब गए जिसमें एक की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं एक छात्र गंभीर रूप से घायल है. घायल छात्र की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर मांडू थाना पुलिस पहुंच कर जाम कर रहे लोगों को समझा कर जाम हटाने का प्रयास कर रही है.
रिपोर्ट :जयंत कुमार ,रामगढ़
Recent Comments