रांची (RANCHI) : पंचायत सचिव अभ्यर्थियों का आंदोलन राजधानी रांची से रुख कर के देश की राजधानी नई दिल्ली की ओर चल पड़ा है.18 फरवरी को पंचायत सचिव अभ्यर्थी राहुल गांधी से मुलाकात कर अपनी नियुक्ति की मांग को रखेंगे.
राज्य में पंचायत सचिव अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन पिछले 28 दिनों से राजधानी रांची के राजभवन के समक्ष जारी है. इसी कड़ी में पंचायत सचिव अभ्यर्थी पिछले 28 दिनों में राज्य के तमाम विधायक मंत्री नेता से अपनी गुहार लगा चुके हैं. राज्य के तमाम सभी पार्टी के नेताओं के सामने उन्होंने अपनी नियुक्ति की मांग रखी है. पंचायत सचिव अभ्यर्थी 10 फरवरी को कैबिनेट बैठक के दौरान सचिवालय का महा घेराव कर अपनी मांगों को रखा था. पंचायत सचिव अभ्यर्थियों का भूख हड़ताल पर भी रहे. भूख हड़ताल को तुड़वाने के लिए बगोदर विधायक विनोद सिंह पहुंचे थे. उन्होंने अभ्यर्थियों को नारियल पानी पिलाकर हड़ताल तुड़वायी.
रिर्पोट : रंजना कुमारी (रांची)
Recent Comments