दुमका ( DUMKA) -    जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मझलाडीह गांव में आज सुबह  पत्थर खदान से बोल्डर लोड कर जा रही हाईवा अनियंत्रित होकर अवैध पत्थर खदान में गिर गयी. अवैध पत्थर खदान के समीप संकीर्ण मार्ग पर ड्राइवर के हाईवा गाड़ी से संतुलन बिगड़ जाने के कारण हाईवा अनियंत्रित होकर लगभग डेढ़ सौ (150) फीट गहरे खदान में गिर गया.  खदान के निचले भाग में लगभग 20 फीट पानी भी जमा हुआ है, जिससे खलासी की मौत हो गई है. जबकि चालक फरार बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा की पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर हाईवा एवं लाश को उठाने की मशक्कत में जुटी हुई है. हाईवा को उठाने के लिए दो क्रेन गाड़ी एवं एक पोकलेन को मौके पर लगाया गया है एवं अगल बगल गाँव के लोगों द्वारा मदद भी किया जा रहा है लेकिन अभी तक हाईवा एवं लाश को नहीं उठा पाई है. यहां यह बता दें कि हाईवा के खलासी हासापत्थर गांव के अलताब अंसारी उम्र लगभग 22 वर्ष बताया जा रहा है. थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच कर जांच में जुट गई है. अभी तक किसी के द्वारा लिखित रूप में नहीं दिया गया है. मृतक के परिजन अगर लिखित देते है तो उसके अनुरूप कार्यवाई होगी अन्यथा पुलिस खुद से संज्ञान लेकर प्राथमिकी दर्ज करेगी. 

                                             ज्ञात हो कि दुमका जिला का शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में पत्थर खदान संचालित है जिसमें कई खदान अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा है. प्रशासनिक स्तर पर अवैध खदान के संचालन पर अंकुश लगाने का प्रयास तो जरूर किया जाता है, लेकिन वह महज खानापूर्ति ही होती है. खदान में हाईवा गिरने का यह कोई पहला मामला नहीं है. लगभग 15 दिन पूर्व भी इस तरह की घटना घटी थी और लगातार इस तरह की घटनाएं घटती रहती है.

रिपोर्ट : पंचम झा, / अब्दुल अंसारी, शिकारीपाड़ा,  दुमका