देवघर (DEOGHAR) – शिव भक्तों को इस वर्ष एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती हैं. इस बार बाबा नागरी में पूरे दो साल के बाद विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला का आयोजन किया जाएगा. इसी के मद्देनजर गुरुवार को देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों और पंडा धर्मरक्षिणी सभा के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर मेला की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया. बता दें कि पिछले दो वर्षों से कोरोना संक्रमण को देखते हुए विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला का आयोजन नहीं हुआ था. इसको लेकर कांवरिया पथ पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अभी से तैयारी शुरू करने की जरूरत है.
उपायुक्त ने मिशन मोड में काम करने का दिया निर्देश
बैठक में मौजूद उपायुक्त ने कहा कि श्रावणी मेला में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए खास तौर पर साफ-सफाई, स्वास्थ्य और सड़क की मरम्मत और रूट लाईन में भीड़ को नियंत्रित करने के उपाय पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. वहीं उपायुक्त ने सभी संबंधित विभाग से श्रावणी मेला से जुड़ी तैयारियों की एक कार्य योजना बना कर उस पर मिशन मोड में काम करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उपायुक्त ने कहा कि समय समय पर इससे जुड़ी तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित कर कार्य प्रगति का अवलोकन किया जाएगा.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
Recent Comments