सरायकेला(SARAIKELA): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पिता सुप्रीमो शिबू सोरेन के साथ फूफेरे भाई किशोर टूडू के दशकर्म में शामिल होने चांडिल के चाकुलिया गांव पहुंचे. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की थी.  चाकुलिया पहुंचने पर मुख्यमंत्री को जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया. इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिवंगत फुफेरे भाई किशोर टुडू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन ने भी श्रद्धांजलि देकर शोक में डूबे परिजनों को ढांढस बंधाया. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के फुफेरे भाई किशोर टूडू का असामयिक निधन आठ  फरवरी को हो गया था. दश कर्म कार्यक्रम में ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ,झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष शुभेंदु महतो समेत झामुमो के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई को लेकर जिला प्रशासन की पूरी टीम उपायुक्त के नेतृत्व में मुस्तैद दिखी.

रिपोर्ट :विकास कुमार ,सरायकेला