टीएनपी डेस्क(TNP DESK): रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation) में जॉब की इच्छा रखनेवाले उम्मीदवार के लिए अच्छी खबर है. डीआरडीओ के डिफेंस फूड रिसर्च लेबोरेटरी (DFRL) ने ग्रेजुएट अपरेंटिस और डिप्लोमा अपरेंटिस के पदों पर भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसासाइट rac.gov.in के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.बता दें कि योग्य उम्मीदवारों की भर्ती वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी. बता दें कि इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 3 मार्च 2022 है.
Education Qualification
ग्रेजुएट अप्रेंटिसः इस पद के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से फूड टेक, फूड प्रोसेसिंग में बीटेक डिग्री या फूड साइंस में बीएससी डिग्री होनी चाहिए. वहीं डिप्लोमा अप्रेंटिस पद के लिए मेकेनिकल इंजीनियरिंग या फूड एंड न्यूट्रिशन या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होनी चाहिए. डिग्री या डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट और चयन किया जाएगा.
उम्मीदवारों को मिलेगा स्टाइपेंड
अप्रेंटिस पद के लिए चुने गए उम्मीदवारों की ट्रेनिंग 12 महीने की होगी. इस ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद के लिए उम्मीदवारों को 9000 रुपये और डिप्लोमा अप्रेंटिस पद के लिए 8000 रुपये दिए जाएंगे.
रिक्त पद
ग्रेजुएट अपरेंटिस: 8 पद
डिप्लोमा अपरेंटिस: 9 पद
Recent Comments