गिरिडीह (GIRIDIH) - गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड का सुदूरवर्ती गांव कुबरी इन दिनों चर्चा में है. इस गांव का नाम फेमस किया है एक 20 महीने के बच्चे अंकुश राज ने जो गूगल बॉय उर्फ छोटा कौटिल्य के नाम से पूरे जिले में मशहूर हो रहा है. अंकुश राज की खासियत यह है कि जो इसे एक बार बता दिया जाता है वह इसके दिमाग में छप जाता है. फिर वे अपनी तोतली जुबान से बोलने लगता है.

जेनरल नॉलेज और अंग्रेजी से सबको किया हैरान

महज 20 महीने की उम्र में अंकुश को पूरा गुड इंग्लिश किताब याद है. लगभग सभी पक्षियों, जानवरों, फूल और सब्जियों के नाम अंग्रेजी में चुटकियों में बता देता है. इतना ही नहीं इसे प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक सभी का नाम पता है. आमतौर पर इतनी छोटी उम्र के बच्चे मम्मी पापा का नाम भी ढंग से नहीं बता पाते हैं. लेकिन इस बच्चे के सिर पर मां सरस्वती का आशीर्वाद है. तभी तो यह संभव हो पाया है कि जो इसे बता दिया जाता है या पढ़ा दिया जाता है, वह तुरंत कंप्यूटर की तरह ही याद कर लेता है. बच्चे की इस प्रतिभा के पीछे इनकी मम्मी निशा भारती और दादी ललिता देवी का बहुत योगदान है. खास करके इनकी मम्मी अपने इस छोटे बच्चे के पीछे बहुत ज्यादा ध्यान देती है. इनके लिए किताब खरीद कर लाई है और हमेशा कुछ ना कुछ पढ़ाने की कोशिश करती है.  

बच्चे  से पूरा परिवार गौरवान्वित

बच्चे के पिता ट्रक ड्राइवर हैं जो ओडिशा में रहकर काम करते हैं. मां निशा भारती गृहणी हैं. घर के कामकाज को संभालती हैं और साथ में वह खुद भी अपनी पढ़ाई कर रही है. वह अभी ग्रेजुएशन इतिहास ऑनर्स में सेमेस्टर तीन में है. कमाल की बात तो यह भी है कि बच्चे की दादी मां 60 वर्षीय नीलम देवी भी आठवीं क्लास पास है. कुल मिलाकर बच्चे की दादी और मां, दोनों मिलकर बच्चे को हमेशा पढ़ाने की कोशिश करती है. बच्चे के कारण परिवार समेत पूर्व जिले वासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि बच्चे का दिमाग बहुत ही शार्प है. इसकी प्रतिभा में निखार हो, इसके लिए आगे प्रयास करना होगा.

रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह