धनबाद (DHANBAD) : शुक्रवार को झरिया में एक बड़ा हादसा हुआ है. आज झरिया के मोहरीबांध में पहले से बने गोफ में खेलता हुआ बच्चा गिर गया. वह बुरी तरह से झुलस गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोफ से अभी भी धुआं निकल रहा है. बच्चा कुछ समझ नहीं पाया और गोफ में गिर गया. आसपास के लोगों ने उसे निकाला, बच्चे का इलाज चल रहा है. बच्चे का नाम विनोद कुमार बताया गया है, जबकि उसके पिता का नाम शशि है ,जो मजदूरी का काम करते हैं.
रिपोर्ट : सत्य भूषण ,धनबाद
Recent Comments