लोहरदगा ( LOHARDAGA) -  जिले के बुलबुल जंगल में सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ सघन सर्च अभियान जारी है,   इस सर्च अभियान के दौरान दस से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. हिरासत में लिए तीन लोगों की पहचान नक्सली के रूप में की गई है. जिसमेें एक महिला शामिल है. सर्च आपरेशन के दौरान जवानों को पन्द्रह सौ राउंड गोली,जूता, सिरिंच सहित विस्फोटक  सामग्री भी बरामद किया है. हालांकि इस   मामले की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सर्च अभियान जारी है. 

 सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार नक्सलियों में मारकोश नगेसिया, बलराम उरांव और 15 लाख का इनामी कमांडर रवीन्द्र गंझू की पत्नी ललिता देवी भी शामिल है. जानकारी के अनुसार पत्नी की गिरफ्तारी के बाद रविन्द्र गंझू अपने बच्चों के साथ जंगल में अंडरग्राउंड हो गया है. गिरफ्तार नक्सली में एक इनामी नक्सली भी शामिल है. 

रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा.