पलामू (PALAMU) : झारखंड और बिहार पुलिस की संयुक्त छापेमारी में JJMP नक्सली संगठन के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. पलामू पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन के सदस्य नवीन राम बिहार के औरंगाबाद जिले के एक गांव में आया हुआ है. सूचना के सत्यापन के बाद हुसैनाबाद पुलिस,टंडावा पुलिस और SSB के जवानों की एक टीम गठित किया गया. जिसमें औरंगाबाद जिला का टंडवा थाना क्षेत्र के बेनी गांव से उग्रवादी नवीन राम उर्फ नरेश राम को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी पर हुसैनाबाद थाना में दो मामले दर्ज है. गिरफ्तार उग्रवादी के द्वारा पलामू और औरंगाबाद जिले में रंगदारी और लूट की घटना को अंजाम देता था. उन्होंने कहा कि पुलिस क्षेत्र में अपराधी और उग्रवादी संगठन के लोगों को पुलिस ढूंढ कर निकालेगी.
रिपोर्ट :सतेन्द्र चंदेल ,हुसैनाबाद,पलामू
Recent Comments