खूंटी (KHUNTI) : पड़ासू घाटी में अनियंत्रित हाइवा खाई में पलटने से हाइवा सवार दो की मौत घटना स्थल पर हो गई. जबकि अन्य छः लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को खूंटी सदर अस्पताल पहुंचाया. मृतकों में गोलू 18 वर्ष और अजीत 19 वर्ष का नाम शामिल हैं. दोनों बिहार के अररिया फारबिसगंज के रहने वाले थे.
गाड़ी में सवार थे आठ लोग
अड़की प्रखंड के बिरबंकी के बीच बनने वाली सड़क के लिए अलकतरा मिक्स गिट्टी ले कर हाइवा जा रहा था. इसी बीच पडासू घाटी में दुर्घटना हो गई. घटना में सभी घायल सड़क किनारे कराह रहे थे. इसी दौरान खूंटी से अड़की थाना अंतर्गत बिरबांकी जा रहे सीआरपीएफ और जिला पुलिस की टीम उक्त स्थान पर पहुंच कर अपने वाहन से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजवाया. दुर्घटनाग्रस्त हाईवा में कुल आठ व्यक्ति सवार थे. घाटी की घुमावदार सड़क पर वाहन अनियंत्रित हो गया जिसके बाद वाहन सड़क किनारे खाई में पलट गया.
सीआरपीएफ के कमांडेंट राधेश्याम सिंह ,उप कमांडेंट पी आर मिश्रा राणा प्रताप यादव खूंटी एसपी अभियान रमेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया. घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश चिकित्सकों को दिया.
रिपोर्ट : मुजफ्फर हुसैन, खूंटी
Recent Comments