लातेहार(LATEHAR): जिले के चंदवा टोरी जंक्शन पर रेल समस्याओं को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. जिसका नेतृत्व समाजसेवी रवि कुमार डे कर रहे थे. उन्होंने बताया कि टोरी स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज और ओवर ब्रिज निर्माण के आलवा नई सवारी गाड़ी परिचालन करने समेत कई मांग शामिल है. मजदूर नेता सतेंद्र यादव ने कहा कि अगर रेलवे हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है तो रेल चक्का जाम करने को बाध्य होंगे.उन्होंने कहा कि टोरी जंक्शन से रेल प्रशासन केवल राजस्व वसूलती है, बच्चे ट्रेन के नीचे से क्रोस होकर स्कूल जाते है. जिससे कभी भी बड़ी घटना घट सकती है.
रिपोर्ट :मनोज कुमार दत्त ,लातेहार
Recent Comments