गढ़वा(GARHWA): वाहन जांच के दौरान पकड़े गए गाड़ियों का फाइन काटने पर,गुस्सा में आग बबूला झामुमो नेता ने अपने समर्थकों कर साथ डीटीओ सहित अन्य कर्मियों के साथ मारपीट कर खदेड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने झामुमो के रंका प्रखंड अध्यक्ष दीपक सोनी सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है. नेताओं को हिरासत में लेने के बाद उनके समर्थकों ने थाना परिसर में जमकर बवाल काटा. पुलिस को भीड़ हटाने के लिए हल्का बल का भी प्रयोग करना पड़ा. हालांकि इस मामले में अभी तक डीटीओ ने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया है.

 शनिवार को डीटीओ थाना मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रहे रहे थे. चेकिंग के दौरान दर्जनों बाइक ,ऑटो सहित कई गाड़ियों को डीटीओ ने विभिन्न कारणों से पकड़ कर थाना को सौप  दिया था. इसके बाद सभी अपनी अपनी गाड़ी का फाइन जमा करने के बाद थाना से गाड़ी ले जा रहे थे. इसी दौरान थाना में झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष दीपक कुमार थाना पहुंचे और डीटीओ के साथ दुर्व्यवहार करने लगे और डीटीओ और उनके कर्मियों के साथ मारपीट कर दिया.इसके बाद थाना परिसर में  हंगामा शुरू हो गया. रंका थाना के एसआई मो शहबाज, पिंकू कुमार, बलिराम सिंह सहित पुलिस जवानों ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ दिया.  

इस मामले पर युवा झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि डीटीओ वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे. इसी का झामुमो नेताओं ने विरोध किया था. डीटीओ के साथ किसी ने मार पीट नहीं किया है.