रांची(RANCHI): इन दिनों जिले में अपराधियों के हौसले सातवे आसमान पर है.जिले में हर दिन अपराधी किसी न किसी वारदात को अंजाम दे रहे है.शनिवार को मुरी ओपी क्षेत्र के काशीडीह गांव के शंकर माली की अपराधियों ने पहले आंख फोड़ी फिर पिट पिट कर हत्या कर दिया.घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.परिजन आनन फानन में शंकर को अस्पताल ले गए लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी परिजनों ने मुरी ओपी पुलिस को दिया.जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स भेज दिया है.इस संबंध में पुलिस ने बताया कि पुलिस अपराधियो के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.जल्द ही घटना में शामिल अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.