गढ़वा(GARHWA): घर से बहन की डोली निकलने से पहले भाई की अर्थी निकालने से क्षेत्र में मातम का माहौल हो गया. रात के एक बजे तक परिवार के लोग बरातियों के स्वागत में लगे हुए थे. इसी बीच कुछ सामान कम पड़ गया और दुल्हन का भाई  अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से सामान लेने चला गया. लेकिन कुदरत को तो कुछ और मंजूर था, रास्ते में ही उसकी बाइक एक ट्रक से टकरा गई और दोनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.      

चिनियां थाना क्षेत्र में के बिलयती खैर में बीती रात्री सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. हादसे के शिकार हुए युवकों में एक के बहन की बारात आई हुई थी. बाराती के स्वागत के लिए सभी परिवार के लोग लगे हुए थे. तभी बाराती के स्वागत में कमी में हो, इसके लिए कुछ सामान लेने बाजार जा रहा था. तभी सड़क किनारे खड़ी ट्रक में बाइक की टक्कर हो गयी.  दोनों युवक चिनियां प्रखंड के नेमना गाँव के निवासी थे. मृतकों में अरविन्द सिंह 18 वर्ष और पहलवान सिंह 19 वर्ष का नाम शामिल है. सूचना मिलने पर चिनियां थाना की पुलिस पहुंच कर दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.   

रिपोर्ट : शैलेश कुमार, गढ़वा