देवघर(DEOGHAR): पुलिस द्वारा लगातार साइबर अपराधियों पर दबिश बनाने का ही नतीजा है कि एक बार फिर इन अपराधियों के एक गैंग का उद्भेदन करने में सफलता मिली है. जिले के एसपी धनंजय कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पालोजोरी थाना अंतर्गत अंगवाली गांव से 14 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

Phone Pe और paytm के कस्टमर केयर बन उड़ाते है पैसा

Phone Pe,paytm का कस्टमर केयर अधिकारी बन कैशबैक का लालच देकर लोगों को अपने झांसे में लेकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने में कामयाब हो जाते थे. इसके अलावा गूगल पर फ़र्ज़ी ऐड देकर भोले भाले बैंक उपभोक्ता को शिकार बनाकर उनका बैंक एकाउंट से राशि उड़ा लेते थे. पुलिस ने इनके पास से 26मोबाइल,45 सीम,3 एटीएम और 31 सौ रुपये नगद बरामद की है.

संपत्ति को अटैच करने के लिए ed को अनुशंसा की गई

पूरी जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार सभी शातिर साइबर अपराधी है इनमें से नवाज वारसी कुख्यात है. इसी तरह के मामले में वो पहले भी जेल भी जा चुका है जबकि छत्तीसगढ़ के कोरबा में इसके ऊपर मामला भी दर्ज है. साइबर डीएसपी ने बताया कि नवाज वारसी महज 21 साल का है और इसने बहुत कम समय में अकूत संपत्ति अर्जित कर लिया है. इसकी संपत्ति को अटैच करने के लिए ed को अनुशंसा की गई है.

शहर से दूर खेत खलियान में टेंट लगा कर बना रहे है लोगों को शिकार  

डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि लगातार छापामारी और अपराधियों की गिरफ्तारी होने से ये लोग अब खेत-खलिहान या मैदान को अपना ठिकाना बनाकर भोले-भाले लोगो को अपना शिकार बना रहे थे. इनकी गिरफ्तारी एक टेंट से रंगे हाथ ठगी करते हुई है. फिलहाल गिरफ्तार साइबर अपराधियों से उनके गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी ली जा रही है. हाल के दिनों में देवघर पुलिस को साईबर अपराधियों के गैंग के उद्भेदन में लगातार कामयाबी मिल रही है.

रिपोर्ट : रितुराज सिंहा ,देवघर