लातेहार(LATEHAR): जिले के टाउन हाल में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत राज्य के कई बड़े नेता शामिल हुए. कार्यक्रम में संगठन को मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए गए. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा.
जिले के रेलवे स्टेशन रोड में स्थित पंडित दीनदयालय उपाध्याय नगर भवन में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन रविवार को किया गया. जिसमे बतौर अतिथि प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश शामिल हुए. उन्होंने अपने सम्बोधन मे कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ता मजबूत होंगे तभी राज्य में पार्टी मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि राज्य में तबरेज के लिए अलग कानून और रूपेश के लिए अलग कानून मुख्यमंत्री ने बना कर रखा है.
उन्होंने कहा lockdown के दौरान जब सभी लोग घरों में कैद थे तब भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता लोगों की मदद में लगा हुआ था. भाजपा कार्यकर्ता 24 घंटे प्रवासी मजदूर और गरीब गुरबा लोगों का खयाल रख रहा था.उन्होंने कहा कि राज्य में परिवरवाद की सरकार चल रही है. जो कभी जनता का भला नहीं कर सकती. उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की एक एक योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कई जन कल्याणकारी योजना चला रही है जिससे गरीब तबके के लोगों को सीधा फायदा हो रहा है.
रिपोर्ट :मनोज दत्त ,लातेहार
Recent Comments