गिरिडीह(GIRIDIH): तीन दिवसीय चिंतन शिविर में शामिल होने गिरिडीह के मधुबन पहुंचे कांग्रेस के राज्य प्रभारी अविनाश पांडे ने राज्य में गिरते विधि व्यस्था का ठीकरा भाजपा पर फोड़ा है.  झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे  ने कहा कि विधि व्यस्था को दूसरे रूप में खराब किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य के विधि व्यवस्था को साम्प्रदायिक रंग देकर भाजपा खराब करने में लगी है. उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था का मुद्दे पर भी कांग्रेस गंभीर है.  राज्य प्रभारी ने कहा कि राज्य में साल 2024 के चुनाव का लक्ष्य तय किया गया है. शिविर के बाद अब कांग्रेस फूल फलेज में काम करेगी और पार्टी को मजबूत करने में सभी नेता कार्यकर्ता लगेंगे. शिविर के पहले दिन  कई महत्पूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी. पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने को लेकर प्रभारी ने प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी नेताओं को दिशा निर्देश भी दिया.