धनबाद(DHANBAD)- विधायक अपर्णा सेनगुप्ता की स्कॉर्पियो एमपीएल में चलने वाले हाईवा संख्या जेएच 10 एजेड 0569 की चपेट में आने से बाल-बाल बची.  घटना के बाद अपर्णा सेनगुप्ता के बॉडीगार्ड और स्थानीय लोगों ने हाईवा और उसके चालक को पकड़कर एमपीएल ओपी पुलिस के हवाले कर दिया.वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने एमपीएल का कोयला और छाई ट्रांसपोर्टिंग बंद कर रखा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मामले की जांच हो और  दोषियों पर कार्रवाई हो. समाचार लिखे जाने तक एमपीएल की कोयला और छाई ट्रांसपोर्टिंग ठप है.

अपर्णा ने लगाया जान से मारने की साजिश का आरोप

इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने बताया कि रविवार की दोपहर संबधपु मोड़ के समीप स्थित पेट्रोल पंप से अपने स्कॉर्पियो में डीजल भरवा कर निरसा की ओर आ रही थी. पांड्रा मोड़ के समीप अचानक उक्त हाईवा दाएं बाएं करते हुए आगे बढ़ने लगा. जिसके कारण उनका वाहन पलटने से बाल-बाल बचा. बाद में हमारे बॉडीगार्ड और स्थानीय लोगों ने हाईवा और  हाईवा चालक को पकड़ा और  उसे पुलिस के हवाले कर दिया. अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि चालक की उम्र 16 से 18 वर्ष के बीच है. उससे पूछताछ करने पर वह कुछ भी स्पष्ट रुप से नहीं बता पा रहा था. निरसा जामताड़ा रोड ग्रामीण पथ है. मैं पूर्व से ही मांग करती आ रही हूं कि एमपीएल प्रबंधन अपने वाहनों के परिचालन के लिए अलग से रास्ते का निर्माण करें. फर्जी लाइसेंस धारी चालकों से हाईवा का परिचालन कराया जा रहा है जिसके कारण आए दिन इस रास्ते में दुर्घटनाएं घटित हो रही है तथा लोग अकाल ही काल कलवित रहे हैं.

घटना में हत्या की साजिश की आ रही है बू-अपर्णा

वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि मुझे संदेह है कि कहीं उक्त हाईवा के माध्यम से मेरी हत्या की साजिश तो विरोधियों ने नहीं किया है. पुलिस प्रशासन मामले की जांच कर इस मामले से पर्दा उठाए. पूर्व में भी मेरे विरोधियों द्वारा मेरे पति उनके सहयोगियों की हत्या की जा चुकी है. 

इसी सप्ताह डीटीओ कैंप लगाकर करेंगे लाइसेंसों की जांच

अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि मैंने इस संबंध में डीटीओ से बात की है और मांग की है  कि कैंप लगाकर एम पी एल में चलने वाले हाईवा और अन्य वाहनों के चालकों के लाइसेंसों की जांच हो. यदि फर्जी लाइसेंस से चालक वाहन चला रहे हैं तो वैसे चालकों, वाहन मालिकों, एमपीएल प्रबंधन एवं ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के पदाधिकारियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की जाए. डीटीओ ने आश्वासन दिया है कि इसी सप्ताह कैंप लगाकर चालकों के लाइसेंसों की जांच की जाएगी.

हाइवा चालक ने ये कहा 

वही इस संबंध में पुलिस हिरासत में लिए गए हाईवा के चालक शासनबेड़िया निवासी रंजीत स्वर्णकार ने बताया कि वह हाईवा में जीपीआरएस सिस्टम अप्रूवल करवाकर लौट रहा था. मेरे वाहन से विधायक अपर्णा सेनगुप्ता का वाहन काफी पीछे था. इसी कारण में दाएं से बाएं गाड़ी लेकर जा रहा था. . दूसरी ओर एमपीएल ओपी प्रभारी वसीम अनवर खान ने बताया कि चालक और हाईवा को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है.अभी तक इस मामले में किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं मिली है.
रिपोर्ट :विनोद सिंह, निरसा