रांची (RANCHI) : डोरंडा ट्रेजरी से अवैध निकासी मामले में लालू यादव को सीबीआई की विशेष अदालत में सोमवार को दोपहर डेढ़ बजे  सजा सुनायी जाएगी. सजा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनाई जाएगी.

 बता दें कि इस मामले में 15 फरवरी को लालू यादव समेत 75 लोगों को कोर्ट ने दोषी करार दिया था. वहीं इससे जुड़े 24 लोगों को रिहा किया था और 36 लोगों को तीन -तीन वर्ष की सजा सुनायी गयी थी. लेकिन लालू यादव समेत 30 दोषियों पर कोर्ट ने 21 फरवरी सोमवार को सजा की तारीख तय की गई थी. इसपर सभी की नज़रे टिकी हुई हैं. अगर लालू यादव को तीन वर्ष तक कि सज़ा हुई तो उन्हें बेल मिलने में आसानी होगी.मगर उससे अधिक सज़ा सुनाया जाएगा तो उन्हें बेल लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. बता  दें कि सीबीआई की विशेष अदालत ने 15 फरवरी को लालू यादव को दोषी करार दिया था. जिसके बाद लालू यादव को होटवार जेल भेज दिया गया लेकिन उनके स्वास्थ्य को देखते हुए फिर होटवार से रिम्स शिफ्ट कर दिया गया.

रिपोर्ट : समीर हुसैन (रांची)