देवघर (DEOGHAR) - देवघर के शहरी क्षेत्र में लोगों को बड़ी सवारी गाड़ियों के कारण अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या को झेलना पड़ता है. लेकिन अब जल्द ही स्थानीय लोगों के इस समस्या का स्थाई निजात मिल जाएगा. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को श्रावणी मेला से पहले बस टर्मिनल का निर्माण कार्य पूर्ण करने का का निर्देश  दिया है.

देवघर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को होगी सुविधा

दरअसल सरकार ने देवघर शहरी क्षेत्र में बड़ी सवारी गाड़ियों के प्रवेश से हो रही परेशानी को देखते हुए शहर के उत्तरी क्षेत्र स्थित बाघमारा में अन्तर्राज्यी बस टर्मिनल बनाने का निर्णय लिया था. देवघर शहरी क्षेत्र में बड़े वाहनों के प्रवेश से यातायात की बढ़ रही समस्या से निजात पाने के लिए निर्माणाधीन अंतरराज्यीय बस टर्मिनल को जल्द ही चालू कर दिया जाएगा. वहीं देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि श्रावणी मेला में देवघर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला शुरू होने से पहले इस अंतरराज्यीय बस टर्मिनल की शुरुआत कर दी जाएगी. गौरतलब है कि देवघर भागलपुर मुख्य मार्ग पर अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण चल रहा है. उपायुक्त ने बताया कि इस बार जुलाई में श्रावणी मेला शुरू हो रहा है. इससे पहले जून तक इसे पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. उम्मीद है कि इस बार श्रावणी मेला में बस से देवघर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को इसका पूरा लाभ मिलेगा. हालांकि यहां से बाकी जिला या राज्य से आने-जाने वाली बसों के परिचालन के संबंध में परिवहन विभाग द्वारा जल्द ही निर्णय लिया जाएगा. वहीं ISBT के चालू होने से स्थानीय लोगों को दूर दराज अन्य राज्यों में आने जाने में सहूलियत के साथ साथ रोजी रोजगार के अवसर में वृद्धि होगी .

रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर