टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : लोहरदगा के पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल में चलाया जा रहा नक्सल विरोधी अभियान लगातार 12 दिनों से जारी है. मंगलवार को इसके तहत 9 माओवादी गिरफ्तार किए गए. इनमें 15 पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल दस लाख का इनामी बलराम भी शामिल है. मुठभेड़ के दौरान 3 रायफल, 1678 राउंड गोली, 21 मैग्जीन व अन्य कई सामान बरामद हुए.
BIG BREAKING : दस लाख का इनामी बलराम सहित नौ नक्सली धराए, भारी मात्रा में तबाही का सामान भी बरामद

Recent Comments