पलामू: मेदिनीनगर अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम राजेश साह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा लाइसेंस रजिस्ट्रेशन कैंप का किया गया आयोजन, जिसमें 12 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 12 लाइसेंस कैंप में निर्गत किया गया. .
पलामू: डालटनगंज शहर के बेलवाटिका चौक के समीप डालमिया कैम्पस में आर प्लेटिनम जिम का हुआ उदघाट्न, नगर निगम की मेयर अरुणा शंकर उनके पुत्र आकर्ष आनंद और डिप्टी मेयर मंगल सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर जिम का किया उदघाट्न, मौके पर कई लोग हुए उपस्थित.
पलामू: मेदिनीनगर में YJK स्टूडेंट्स फेडरेशन के छात्र और छत्राओ ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति दीप नारायण यादव से की मुलाकात और सौपा ज्ञापन.
पलामू: भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 12वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिले के उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के मद्देनजर मेदनीनगर के चियांकी स्थित एम के डीएवी पब्लिक स्कूल में बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जागरूकता अभियान चलाया. बच्चों को जागरूक करते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के तहत पांच श्रेणियों क्वीज कंटेस्ट,वीडियो मेकिंग,पोस्टर डिजाइनिंग,सांग व स्लोगन कंटेस्ट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी आयु वर्ग के व्यक्ति भाग ले सकेंगे.
पलामू: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक लाभुकों को ऋण स्वीकृति हेतु जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक आयोजित की गयी.बैठक में समिति द्वारा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक लाभुकों को ऋण स्वीकृति को लेकर विचार-विमर्श किया गया.इस दौरान समिति द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति,पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक के कुल 101 लाभुकों का ऋण स्वीकृति करने पर सहमति प्रदान की गयी जिसमें अनुसूचित जनजाति के 03, अनुसूचित जाति के 26,पिछड़ा के 02,अल्पसंख्यक के 68 और दिव्यांग के 02 लाभुकों की ऋण स्वीकृति समिति द्वारा प्रदान की गयी.बैठक में उपायुक्त के अलावा,उप विकास आयुक्त,जिला कल्याण पदाधिकारी,परिवहन पदाधिकारी, महाप्रबंधक,उद्योग विभाग एवं एलडीएम उपस्थित थे.
पलामू: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश तीन दिवसीय पलामू के दौरे पर हैं, इस दौरान पलामू के डालटनगंज में कॉपरेटिव नेता, किसानों की आवाज, दबे कुचले मजदूरों के हिमायती बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वर्गीय अवधेश कुमार सिंह के आवास पर पहुंचेऔर दीपक प्रकाश ने स्वर्गीय अवधेश बाबू के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया.
सतबरवा थाना क्षेत्र के नावाडीह पोलपोल गांव निवासी मालती देवी 32 वर्ष का शव मंगलवार को एक सरकारी कुआं से पाया गया सतबरवा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर एमएमसीएच भेज दिया है.
हरिहरगंज: नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत भगत तेंदुआ स्थित काली मंदिर परिसर में मंगलवार को योग प्रशिक्षक सह संवाद प्रभारी आयुर्वेद एमडी डॉ संजय कुमार ने नशा मुक्ति अभियान चलाया. साथ ही उपस्थित लोगों को स्वस्थ रहने के लिए योगाभ्यास कराया. बाद में लोगों को नशा की लत से छुटकारा दिलाने को लेकर लगभग 100 व्यक्तियों के बीच निःशुल्क दवा का वितरण किया.
हरिहरगंज: प्रखंड के डेमा व खाप कटैया पैक्स गोदाम में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन मंगलवार को हरिहरगंज बीडीओ जयप्रकाश नारायण व सीओ वासुदेव राय ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. इस मौके पर बीडीओ जयप्रकाश नारायण ने कहा कि धान की खरीद पूरी पारदर्शिता के साथ करना सुनिश्चित किया जायेगा.
पलामू (PALAMU) -जिले के अति सुदूरवर्ती क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर वन क्षेत्र पदाधिकारी सुशील कुमार पांडे के निर्देश पर छापामारी अभियान के दौरान कुहकुह तरफ से आ रही ट्रक को वनरक्षी प्रभारी राजेश गुप्ता के द्वारा रोका गया गया. इसके बाद ट्रक में ऊपर से ब्लू रंग का त्रिपाल ढके होने से वन रक्षी प्रभारी को शक हुआ और उस ट्रक को रोका गया. जांच करने के बाद पाया गया कि प्रतिबंधित लकड़ी खैर मिलने के बाद उन्होंने चालक से परमिट मांगी जो चालकों के द्वारा नहीं दी गई.
हरिहरगंज: प्रखंड के पीपरा गांव निवासी पंचायत सेवक योगेंद्र पासवान की माता मुन्ना कुंवर 105 वर्ष का मंगलवार के दिन निधन हो गयी. मृतका का अंतिम संस्कार घाघरा बटाने नदी के तट पर किया गया. उनके पुत्र योगेंद्र पासवान ने मुखाग्नि दी. इनके निधन की सूचना पाकर दर्जनों लोगों ने उनके आवास पर आकर शोक प्रकट किया.
पलामू: सदर थाना क्षेत्र में माइनिंग विवाद में फायरिंग का आरोपी सीताराम तिवारी गिरफ्तार. सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार के नेतृत्व हुई छापेमारी. छापेमारी में PSI संजीव कुमार समेत कई पुलिस जवान थे शामिल.
हरिहरगंज: प्रखंड के भगत तेंदुआ स्थित काली मंदिर परिसर में मंगलवार को वीर चौहरमल कल्याण समिति के तत्वधान में बैठक किया गया. बैठक के दौरान गुमला में होने वाले आगामी 27 फरवरी के दुसाध महासभा में जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया.
हरिहरगंज: हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कौवाखोह स्थित एनएच 98 पर मंगलवार को बाइक के धक्के से सड़क पार कर रहे एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी पहचान पिरोजी गांव निवासी समेन्द्र कुमार के छह वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रूप में हुयी है. आनन फानन में उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
Recent Comments