देवघर(DEVGHAR)- देवघर नगर निगम महाशिवरात्रि की तैयारी में जुट गई है. विद्युत विभाग यात्री रूट लाइन और मंदिर के आसपास सभी लाइटों को दुरुस्त करने में लग गई है. सहायक विद्युत प्रभारी कुणाल खवाडे़ द्वारा बताया गया कि शिवरात्रि को देखते हुए आज से रूट लाइन एवं शहर के चौक चौराहों पर कार्य करना शुरू कर दिया गया है.
ऐसे हो रही तैयारियां
सबसे पहले यात्री रूट लाइन पर विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है जिसमें B.Ed कॉलेज रोड तिवारी चौक रोड मत्स्य विभाग कॉलोनी रोड चिल्ड्रन पार्क रोड मानसरोवर शिव गंगा एवं मंदिर के इर्द-गिर्द सभी गली बैद्यनाथ लेन शिवगंगा लेन के ऊपर विशेष रुप से ध्यान दिया जा रहा है. इसके अतिरिक्त शहर के मेन रोड एवं चौक चौराहों पर कल से टीम लगाया जाएगा. जसीडीह के लिए 2 टीम स्पेशल रख दिया गया है जिससे पिंटू रमानी के देखरेख में जसीडीह इलाके के सभी वार्ड एवं मेन रोड में कार्य किया जा रहा है. इनका संपर्क सूत्र (7004373696) एवं देवघर के 36 वार्ड में लाइट रिपेयर के लिए कंट्रोल रूम के द्वारा प्राप्त शिकायतों पर कार्य किया जा रहा है. कंट्रोल रूम शिकायत के लिए दो नंबर भी निगम के द्वारा निर्गत किया गया है. 9508112201 और एक लाइट शिकायत स्पेशल रूप से 7004177976 यह नंबर रखा गया है. जिस पर स्ट्रीट लाइट बंद का शिकायत करते ही 48 घंटे के अंदर शिकायत का समाधान किया जाता है. इसके लिए एक टीम रखा गया है (घनश्याम मोबाइल नंबर 8252378263)इसके अतिरिक्त सुपरवाइजर दीपू जी एवं बबलू कुमार रावत जी के द्वारा रात्रि गस्ती अर्थात नाइट पेट्रोलिंग भी चलाया जा रहा है. कहीं भी लाइट अगर बंद देखा जाता है तो दूसरे दिन त्वरित कार्रवाई किया जा रहा है. अर्थात लाइट को रिपेयर किया जा रहा है.
शिवरात्रि के 2 दिन पहले लगभग पूरी तैयारी कर ली जाएगी
इसके अतिरिक्त शहर के मेन रोड चौक चौराहों पर लाइट ऑन ऑफ करने के लिए निगम के द्वारा कर्मी भी लगाया गया है. इनके द्वारा भी शिकायत का समाधान किया जाता है. इनके द्वारा बताया गया कि शिवरात्रि के 2 दिन पहले लगभग पूरी तैयारी कर ली जाएगी. इसके बाद हमारी टीम मेला क्षेत्र मुस्तैद खड़ा रहेगी. इन सभी तैयारी के लिए निम्नलिखित टीम भी बनाया गया है. जिसमें मुख्य रुप से पिंटू सिंह बबलू राम बबलू रावत कमलेश दुबे घनश्याम पवन दिनेश मोहन ले दो वर्मा चंदन वर्मा रंजय पोद्दार रंजय कुमार घनश्याम कामदेव पिंटू रामानी इन सभी का योगदान है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
Recent Comments