पलामू प्रमंडल के किसानों को नैनो यूरिया के प्रति जागरूकता के लिए आयुक्त जटा शंकर चैधरी ने आज हरी झंडी दिखाकर नैनो यूरिया रथ को रवाना किया.  रथ रवानगी के मौके पर आयुक्त जटा शंकर चैधरी ने कहा कि इफको द्वारा नैनो यूरिया बनाया गया है.  इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि किसानों को इसका फायदा मिले.

पलामू: अवैध रूप से बालू ले जा रहे दो ट्रैक्टरो को पुलिस ने किया जब्त, जपला- छतरपुर रोड के कामगारपुर के समीप से किया गया जब्त, अवैध बालू लेकर ट्रैक्टर जा रहा था, इस क्रम में कामगारपुर पिकेट पुलिस ने उसे जब्त कर लिया,जब्त ट्रैक्टरों को पिकेट पुलिस ने हुसैनाबाद थाना को सौप दिया है.

पलामू: उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज ने बुधवार को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित गांव डाली का निरीक्षण किया.निरीक्षण के क्रम में डीडीसी ने गांव में संचालित विभिन्न योजनाओं की जांच की.इस दौरान उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा गांव के ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया गया.संवाद के दौरान ग्रामीणों ने डीडीसी को गांव में खेल का मैदान,पैक्स से संबंधित समस्या,पेयजल से संबंधित समस्या से अवगत कराया.इसके अलावे ग्रामीणों ने उपायुक्त से दूध संग्रहण केंद्र खोलने हेतु भी अनुरोध किया.

हरिहरगंज :हरिहरगंज- हुसैनाबाद के विधायक कमलेश कुमार सिंह के निर्देश पर पिपरा स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी 25 फरवरी दिन शुक्रवार को पूर्वाहन 10 बजे से दिव्यांगता शिविर लगाया जाएगा. इस आशय कि जानकारी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव सह विधायक प्रतिनिधि अजीत कुमार सिंह व एनसीपी के प्रखंड प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने दी.

छत्तरपुर प्रखंड के फुलवारी मैदान में 24 फरवरी को माता शबरी जयंती मनाई जाएगी. इसमें बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे. इस संबंध में छत्तरपुर विधायक पुष्पा देवी और पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 24 फरवरी को अखिल भारतीय भुईयां समाज के बैनर तले माता शबरी जयंती सह भुइंया परिवार मिलन समारोह का आयोजन छत्तरपुर के फुलवारी मैदान में किया जाएगा.

हरिहरगंज: शहीद जगदेव प्रसाद की 100 वीं जयंती समारोह आगामी 27 फरवरी को हरिहरगंज शहर के सीता हाई स्कूल के मैदान में मनायी जाएगी. इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोर शोर से की जा रही है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष व झारखंड सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो, बिहार के पंचायती राज विभाग मंत्री सम्राट चौधरी, लघु जल संसाधन एवं अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि पांकी विधायक डॉ शशि भूषण मेहता जबकि मुख्य वक्ता के तौर पर पूर्व विधायक सह आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता मुख्य रूप से शामिल होंगे.

हैदरनगर थाना पुलिस ने बुधवार को चोरी के मामले में दो लोगो को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दोनों आरोपी हैदरनगर के परता गांव निवासी है. हालांकि आरोपी के पास से चोरी का सामान बरामद नहीं हुआ है. 

पलामू: मनातू थाना प्रभारी पवन कुमार के निर्देशानुसार महाशिवरात्रि को लेकर मनातू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में पूजा का आयोजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पर विशेष चर्चा की गई. बैठक में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा कार्यक्रम एवं शांति व्यवस्था कायम रखने पर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता एसआई जितेंद्र मिश्रा एवं संचालन एसआई पंकज कुमार ने किया, वही बैठक में दोनों समुदाय के लोग हुए उपस्थित.

पलामू- मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में नगर निगम मेयर अरुणा शंकर और डिप्टी मेयर मंगल सिंह ने सड़क, नाली और फेबर ब्लॉक का किया शिलान्यास.

पलामू: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन की अध्यक्षता में दिनांक 26 फरवरी 2022 को पूर्वाह्न 11:00 बजे मेदिनीनगर समाहरणालय के सभाकक्ष में समाहरणालय संवर्ग के सेवानिवृत्त  एवं मृत सरकारी सेवकों के लिए पेंशन अदालत का आयोजन किया जायेगा जिसमे सेवानिवृत्त एवं मृत सरकारी सेवकों के पेंशन संबंधी मामले की सुनवाई की जायेगी.

पलामू: वाईजेके और वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन के द्वारा जो हिंदी को शास्त्रीय भाषा की सूची में शामिल करने की मुहिम की शुरुआत की गई है.  वह लगातार चल रही है,अभियान का तीसरा दिन रहा.  जिसमें वाईजेके स्टूडेंटस फेडरेशन के पदाधिकारियों ने शहर के सभी कोचिंग संस्थानों में जाकर जन जागरण अभियान चलाया. इस अभियान में शहर के समस्त कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों और सभी विद्यार्थियों के द्वारा भरपूर समर्थन का आश्वासन दिया गया.

पलामू: दिव्यांगता मूल्यांकन शिविर का आयोजन सांसद बीडी राम के प्रयास से  मेदिनीनगर के सदर प्रखंड परिसर किया गया,भारत सरकार के समाजिक कार्य न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा शिविर का आयोजन उपायुक्त शशि रंजन उदघाट्न कर किया ,अलिंको कंपनी द्वारा यह शिविर में दिब्यांग लोगों का करेंगे मूल्यांकन.