रांची(RANCHI):झारखंड विधान सभा बजट सत्र से पहले गुरुवार देर शाम झामुमो विधायक दल की हुई बैठक.बैठक मुख्यमंत्री आवास पर हुई जिसमके मुख्यमंत्री ने सभी विधायक और मंत्रियों को विधानसभा में विपक्ष से निपटने का टिप्स दिया.

 मुख्यमंत्री ने कहा की बजट सत्र के दौरान विपक्ष के  गुमराह  करने वाले सवालों और आरोपों का पूरी ताकत के साथ जवाब दिया जाएगा.
उन्होंने अपने विधायक और मंत्रियों को दो साल के पूरे कार्यो का लेखा जोखा की जानकारी रखने की सलाह दिया.

उन्होंने कहा कि जब झामुमो  सत्ता में आई तब  कोरोना संक्रमण के साथ-साथ राज्य का खजाना भी खाली था.भाजपा की सरकार ने अपने कार्यकाल में कर्ज को ही आय का स्रोत मान लिया था और राज्यवासियों को दिग्भ्रमित करने का काम किया था.
उन्होंने कहा कि बजट सभी लोगों को ध्यान में रख कर बनाया गया है.इस बजट से सभी  लोग खुश होंगे.