अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें.  शुक्रवार, दिनांक 25 फरवरी को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –

बराकर नदी में नाव पलटी,21लोग लापता - धनबाद जामताड़ा के बीच बराकर नदी की मध्य धारा में नाव पलट गई. हादसे में कम से कम 21 लोगों के लापता होने की खबर है. हालाकि जामताड़ा जिला प्रशासन के अनुसार नाव पर 16 या 18 लोग ही सवार थे. चार तैर कर बाहर आ गए हैं. (प्रभात खबर)

धनबाद नगर निगम चुनाव को लेकर हाई कोर्ट में याचिका - धनबाद नगर निगम का चुनाव कराने की मांग को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है.यह याचिका इजहार अहमद बिहारी ने दायर की है. (प्रभात खबर)

अतिक्रमण हटाने गई टीम तो खुद को जलाने लगी महिला - सेल के आवासों से कब्जा हटाने गई टीम को गुरुवार को उस समय अजीबोगरीब हालत का सामना करना पड़ा, जब वहां रह रही महिला ने खुद को जला डालने का प्रयास किया. घटना सेल चास नाला का है. (प्रभात खबर)

एक घंटे की मूसलाधार बारिश और पांच घंटे बिजली गुल - धनबाद का मौसम गुरुवार को बदल गया. सुबह की शुरुआत घने कोहरे से हुई. सुबह दस बजे तक कोहरा छाया रहा. शाम होते ही बेमौसम बरसात ने शहर को तबाह कर दिया. (हिंदुस्तान)

जेल से अमन के गुर्गों ने रची थी कारोबारी की हत्या की साजिश - कतरास के एक बड़े कारोबारी की हत्या की योजना बना रहे पांच बदमाशो को पुलिस ने वी पकड़ा है. पुलिस के सामने खुलासा किया है कि जेल में बंद अमन सिंह और उनके लोगो के कहने पर वारदात करने के फिराक में थे. (हिंदुस्तान)