अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. शुक्रवार, दिनांक 25 फरवरी को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
यूक्रेन में फंसे जमशेदपुर के स्टूडेंट्स ने बताया-धमाकों के बीच बंकर में गुज़र रही हैं रातें : यूक्रेन में जमशेदपुर के 90 छात्र फंसे हैं. कई सुरक्षित जगहों पर, बंकर में शरण लिए हुए हैं. हमले के बाद फ्लाईट रद्द होने से ये वतन वापस नहीं आ पाए. शहर की राशिका खेमका एक फ्लैट में रह रही हैं. वहीं एमएस कर रहे डा. सोहम बंकर में रह रहे हैं. छात्रों ने बताया कि वे धमाकों के बीच रातें गुज़ार रहे हैं. (प्रभात खबर)
साकची के बाद उलीडीह में चाकू दिखाकर महिला से चेन और अंगूठी की लूट : साकची में एमजीएम के पास बुधवार की शाम बाईक पर पति के साथ जा रही महिला के पर्स अपराधियों ने लूट लिए थे. बुधवार को ही मानगो के उलीडीह में डिमना रोड के नैशनल इलेक्ट्रॉनिक्स के पास रात नौ बजे पैदल जा रही महिला से बाईक सवार दो अपराधियों ने चाकू के बल पर गले की चेन और अंगूठी की लूट कर ली. महिला ने उलीडीह थाने में शिकायत की. (प्रभात खबर)
एमजीएम अस्पताल के दो डाक्टरों को कारण बताओ नोटिस : एमजीएम अस्पताल के दो डाक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. ये लोग बुधवार के औचक निरीक्षण में नदारद पाए गए थे. एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डा. अरूण कुमार और एमजीएम के प्राचार्य डा .के एन सिंह ने एमजीएम अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. (हिंदुस्तान)
टाटा स्टील को सप्लायर इंगेजमेंट लीडर सम्मान : सीडीपी की ओर से टाटा स्टील को सप्लायर इंगेजमेंट लीडर सम्मान दिया गया है।जलवायु परिवर्तन के खतरों से निपटने की पहल को लेकर ये सम्मान दिया गया है. (हिंदुस्तान)
तारापीठ से लौट रहे मां और बेटे की मौत : गोलमुरी के विजयनगर के रहनेवाले बलविंदर सिंह उर्फ सोनू और उनकी मां रानी कौर तारापीठ से लौटने के क्रम में आसनसोल के पास दुर्घटना में मारे गए. जबकि पिता घायल हैं. वे लोग अपनी नई कार की पूजा के लिए पं. बंगाल के तारापीठ गए थे जहां से लौटने के समय आसनसोल से 10 किमी आगे संतुलन खोने से बीस फीट खाई में कार गिर गई और ये हादसा हुआ. कार सोनू चला रहा था. (हिंदुस्तान)
Recent Comments