रांची(RANCHI): झारखंड पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिलने का सिलसिला जारी है. लातेहार और लोहरदगा जिले के 5-5 लाख के दो इनामी नक्सली सुदर्शन और बालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से पुलिस को भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुआ है. उनके पास से 23 हथियार के अलावा डेटोनेटर, गन पाउडर, मैग्जीन, हैंड ग्रेनेड, पिट्ठू, दर्जनो वर्दी, जूते, सैकड़ों की संख्या में जिंदा करतूस सहित अन्य सामान भी बरामद हुआ है. पुलिस की इस कार्रवाई ने नक्सलियों कमर तोड़ दी है. पुलिस को यह सफलता उनके सर्च अभियान के दौरान मिली है.

जान बचा कर जंगल से भागने लगे हैं नक्सली

आईजी अभियान अमोल होमकर ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई से नक्सली जंगल से जान बचा कर भागने लगे. नक्सली गांव के लोगों को डरा कर गांव में रहने लगे थे. पुलिस ने गांव में सर्च अभियान में नौ नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. वहीं पलामू के तरहसी से पांच लाख का इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया गया. इस  पर 57 केस दर्ज है. वहीं बालूमाथ थाना क्षेत्र से एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया उस पर भी 5 लाख का इनाम है. गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर पेशरार जंगल मे सर्च अभियान चला कर एक बंकर से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया. इनमें से कई हथियार पुलिस द्वारा ही लूट हुए हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कार्यरत उग्रवादियों के खात्मे तक अभियान जारी रहेगा.

नक्सलियों का किया जाएगा खात्मा

वहीं सीआरपीएफ के आईजी राजीव सिंह ने कहा कि ये अब तक की सबसे बड़ी सफलता है. इस तरह के ऑपरेशन से नक्सलियों का खात्मा किया जाएगा. सभी जवानों ने बहादुरी के साथ उग्रवादियों का मुंहतोड़ जवाब दिया है. झारखण्ड राज्य गठन के बाद पहली बार लोहरदगा के जंगलों में इतने बड़े पैमाने पर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने नक्सलियों से मुख्य धारा में लौटने का आमंत्रण भी दिया. उन्होंने कहा कि वापस नही लौटे तो मार दिए जाएंगे. अब नक्सलियों का खात्मा तय है.

रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची