रांची(RANCHI): पुलिस ने अवैध कोयला उत्खनन मामले में बड़ी कार्रवाई की है. जंगल में अवैध कोयला उत्खनन कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं 12 मोटरसाइकल को भी बरामद किया है. अन्य तस्कर जंगल का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गए.
इस मामले में नौशाद आलम ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि पिठोरिया थाना क्षेत्र के सदमा जंगल में अवैध कोयले का उत्खनन कर मोटरसाइकिल से ढोया जा रहा है.इस मामले में ग्रामीण एसपी ने पिठोरिया थाना प्रभारी रवि शंकर को स्थल पर भेजा .पुलिस को देख तस्कर 12 मोटरसाइकिल छोड़ कर भाग निकले. वहीं पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. उन्होंने बताया कि जंगल से कोयला निकाल कर तस्कर इट भट्ठे और आस पास के इलाके में बेचा करते थे. उन्होंने कहा कि कोयला को किसी एक स्थान पर डंप कर बड़ी गाड़ियों से बाहर भी भेजने का काम करते थे. बताया गया कि अन्य फरार लोगों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.उन्होंने बताया कि जो भी बाइक बरामद किया गया है,सभी चोरी की है. सभी के चेचीस और इंजन नंबर के साथ छेड़छाड़ किया गया है. शहर से बाइक चोरी कर अब ग्रामीण इलाकों में कोयला और अन्य अवैध कारोबार में बाइक का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने ने कहा कि किसी भी कीमत पर क्षेत्र में कोयला का अवैध कारोबार नहीं होने देंगे.
रिपोर्ट :समीर हुसैन ,रांची
Recent Comments