राँची(RANCHI): नगड़ी थाना क्षेत्र में एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है.महिला ने दुष्कर्म का आरोप नगड़ी थाना के एक जवान पर लगाया है.इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों में आक्रोश है.ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए नगड़ी थाना का घेराव किया और साथ ही सड़क को जाम कर प्रदर्शन कर रहे है.
 
बताया जा रहा है कि दुष्कर्म करने के बाद घटना की किसी को जानकारी नहीं देने के लिए जवान ने महिला को डराया धमकाया था.लेकिन जैसे ही महिला ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दिया उसके बाद लोग आक्रोशित हो गए. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने  नगड़ी थाना पहुँच कर थाना का घेराव किया साथ साथ सड़क भी जाम कर दिया है.टायर जला कर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे है.

इस मामले में  नगड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और आरोपी से भी पूछताछ की जाएगी.पीड़िता के बयान पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.