रांची-झारखंड में पंचायत स्तर पर लाइब्रेरी यानी पुस्तकालय कोलने की योजना है.इसको लेकर तैयारी चल रही है.पंचायती राज विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है.विधानसभा के बजट सत्र के दौरान इसकी घोषणा संभावित है.राज्य के आम बजट में इसका प्रावधान हो सकता है।

जानकारी के अनुसार आरंभ में 500 पंचायतों में पुस्तकालय खोले जाएंगे.पंचायत भवन में ही पुस्तकालय खोले जाएंगे.इसमें कम्प्यूटर भी होगा.आधकारिक सूत्रों के अनुसार पंचायतों में ग्रामीण बच्चों को पुस्तकालय की सुविधा मिलने से बहुत लाभ होगा.इंटरनेट के माध्यम से बच्चे देश-दुनिया की जानकारी से अवगत होते रहेंगे.सरकार की इस योजना पर काम चल रहा है।