रांची-झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है.25 फरवरी से सत्र आरंभ हो चुका है.पहले दिन राज्यपाल रमेश बैस ने सदन को संबोधित किया.राज्य सरकार की आगामी कार्य योजना के बारे में बताया.अब सदन का असली रंग रूप नजर आएगा.दूसरे दिन से सदन का क्या दृश्य होगा,यह सोमवार से दिखाई देगा.भाजपा विधायक दल की बैठक में उसकी रणनीति तय होगी.भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार 27 को हो रही है.पार्टी अध्यक्ष दीपक प्रकाश इसकी अध्यक्षता करेंगे. भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी भी इसमें मौजूद रहेंगे.

                सदन में विपक्ष के रूप में भाजपा की भूमिका कैसी रहेगी,इस पर मंथन होगा.राज्य में कई ऐसे मुद्दे हैं जिनको लेकर भाजपा सरकार को घेर सकती है.माब लिंचिंग का मामला हो या खनिज संसाधनों की तस्करी जैसे मामले को जोरदार तरीके से उठाया जा सकता है.भाषा पर विवाद को लेकर भाजपा बहुत सतर्कता के साथ अपना पक्ष रखेगी.

                भाजपा विधायक दल की बैठक 27 फरवरी को दोपहर 2 बजे बुलाई गई है.इस बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी भी शामिल होंगे.संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी इस बैठक में शामिल होंगे.केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी बैठक में शामिल होंगे.झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 25 मार्च तक चलेगा.इस दौरान भाजपा सरकार के मुद्दों पर घेरने का प्रयास करेगी.