अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. रविवार, दिनांक 27 फरवरी को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
पुलिस ने शाम में चलाया अभियान, मजमा लगाने वालों पर बरसे डंडे : अड्डेबाजों के खिलाफ शनिवार को विभिन्न इलाकों में पुलिस ने कार्रवाई की. इस दौरान सड़क के किनारे बाईक लगाकर खड़े होने वाले, दुकान के पास अड्डेबाज़ी करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. 18 ऐसे युवकों को पकड़ा गया जो अत्यंत तेज़ रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे. एसएसपी तमिल वानन और सिटी एसटी सुभाष चंद्र जाट खुद सड़कों पर उतरकर जांच कर रहे थे. (हिंदुस्तान)
दारोगा का हेलमेट चोरी हुआ तो दर्ज की प्राथमिकी : गोविंदपुर के दारोगा का कोर्ट परिसर में हेलमेट चोरी हुई जिसकी उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराई. जमशेदपुर कोर्ट परिसर में आठ दिनों में 30 हेलमेट की चोरी हुई थी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज़ कर सीसीटीवी खंगालना शुरू किया और दो युवकों अश्विनी शर्मा और दीपक लोहार को गिरफ्तार कर हेलमेट बरामद कर लिया. गिरफ्तार लड़कों ने बताया कि हेलमेट चोरी कर वे इसे 100 रुपए में बेच देते थे. (हिंदुस्तान)
नाबालिग से दुष्कर्म में 1 दोषी, 2 बरी : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह में कक्षा छह की छात्रा से हुए दुष्कर्म में आरोपी राहुल कुमार शुक्ला को कोर्ट ने दोषी करार दिया, जबकि दो अन्य टिक्की सोना और अजय सिंह को बरी कर दिया. एडीजे 4सह पोक्सो के विशेष जज संजय कुमार उपाध्याय की अदालत ने यह फैसला दिया. 3मार्च को सजा सुनाई जाएगी. (हिंदुस्तान)
कंपनी के office का ताला तोड़कर एक लाख के सामान की चोरी : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में न्यू ले आऊट एरिया में लेस्टेक कंपनी के कार्यालय से एक लाख के सामान की चोरी हो गई . कार्यालय से एक laptop , मोडेम, कुछ नगद और अन्य चीज़ों की चोरी हो गई है. लेस्टेक के मालिक ने बताया कि वे टेल्को में रहते हैं. सुबह कामवाली आती है. उसने बताया कि दरवाज़े का ताला टूटा हुआ है और अंदर चोरी हो गई है. (प्रभात खबर)
शहर की विधि व्यवस्था चौपट, पुलिस विभाग में जल्द परिवर्तन - बन्ना : कांग्रेस के जिला मुख्यालय में जनता दरबार में भाग लेने पहुंचे बन्ना गुप्ता ने जनता के कुल 119 मामलों की शिकायत सुनीं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में विधि व्यवस्था चौपट हो गई है. वे ऐसा शहर चाहते हैं जहां मां बहन रात को 12बजे चेन और अंगूठी पहनकर बेफिक्र घुमें. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल होंगे. (प्रभात खबर)
आयुष्मान कार्ड के लिए अलग से बनेगा काऊंटर : एमजीएम अस्पताल में मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा. आयुष्मान कार्ड के लिए एक अलग काऊंटर बनेगा जहां मरीजों को इस संबंध में गाईड किया जाएगा कि form कैसे भरना है. एमजीएम के अधीक्षक डा.अरूण कुमार ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक के बाद यह तय किया. (प्रभात खबर)
Recent Comments