अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. रविवार, दिनांक 27 फरवरी को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
नदी से महिला का शव, आठ बाइक और डूबी नाव बरामद : जामताड़ा धनबाद जिले की सीमा पर बरबेंदिया बराकर नदी में नाव पलटने की घटना के तीसरे दिन एन डी आर एफ की टीम और नाविकों ने नदी से एक महिला का शव, आठ बाइक,तीन साइकिल और दुर्घटनाग्रस्त नाव को खोज निकाला. शव की पहचान जामताड़ा के रशीद अंसारी की पत्नी सलेहा खातून के रूप में हुई है. (प्रभात खबर)
बीसीसीएल के पूर्व सीएमडी की अग्रिम जमानत पर आदेश 11 को : बीसीसीएल में माइनिंग कार्य के लिए दो रोड हेडर की खरीदारी में कंपनी को 11.60 करोड़ का चूना लगाने के आरोप में कंपनी के तत्कालीन सीएमडीटी के लाहिड़ी समेत 13 आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई.अदालत ने आदेश की तिथि 11मार्च निर्धारित की है. (प्रभात खबर)
राज्य सरकार के संरक्षण में हो रही है कोयला तस्करी : संघर्षशील परिवर्तन समिति का स्थापना दिवस यहां मनाया गया. मुख्य अतिथि माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि धनबाद में अवैध कोयला खनन खतरनाक रूप ले लिया है और यह सब राज्य सरकार के संरक्षण में हो रहा है. (प्रभात खबर)
लुटेरी दुल्हन गैंग ने जयपुर के दूल्हे से 1.65 लाख ठगा : धनबाद में एक बार फिर लुटेरी दुल्हन गैंग सक्रिय हो गया है. शनिवार को राजस्थान के जयपुर से शादी की मंशा लेकर आए एक दूल्हे से 1.65लाख ठग कर दुल्हन फरार हो गई. लड़के पक्ष ने दो लोगों को पकड़ कर धनसार पुलिस के हवाले कर दिया. ( हिंदुस्तान)
खनन क्षेत्र में बढ़ेगी महिलाओं की संख्या बोले बीसीसीएल के सीएमडी : बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा है कि आम धारणा थी कि खनन क्षेत्र महिला के लिए नहीं है लेकिन अब धरना बदल रही है. आनेवाले समय में खनन क्षेत्र में महिलाओं की संख्या बढ़ेगी. (हिंदुस्तान)
Recent Comments