अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. रविवार, दिनांक 27 फरवरी को पलामू के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
सेल का जर्जर क्वार्टर ध्वस्त बच्चे की मौत और तीन घायल - सेल का जर्जर क्वार्टर चोरी के लिए ईट और छड़ निकालने के दौरान शनिवार की दोपहर 12:00 बजे ध्वस्त हो गया. इससे भवन के मलबे में दबकर एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग घायल हो गए. हादसा भवनाथपुर टाउनशिप स्थित सेल परिसर के न्यू सीडी टाइप कॉलोनी में हुआ. सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती किया गया जहां से दिलीप यादव को गढ़वा रिफर कर दिया गया. मृत बालक अजीत का शव पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेजा है. (प्रभात ख़बर)
साल भी नहीं बीते आम की बागवानी का, बाग हो गया वीरान-- चैनपुर में बिरसा हरित आम बागवानी मिशन योजना के तहत लगाए गए पौधे सूख गए हैं. योजना का उद्देश्य पौधारोपण करा कर किसानों की आमदनी बढ़ाना था. साथ ही पौधारोपण कर प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन भी करना भी था. 28 जुलाई 2021 को चैनपुर के जीस चांदो पंचायत से इस योजना की शुरुआत की गई थी, वहीं पर इस योजना का हाल बेहाल है. जहां बागवानी लगाया गया है, वहां बिरसा हरित आम बागवानी मिशन की बोर्ड के अलावा कुछ नहीं दिखता. जो पौधे लगाए गए थे वह सूख चुके हैं खेत पूरी तरह से विरान दिखता है. (प्रभात ख़बर)
खास महाल के नियमों का सरलीकरण करने का निर्देश, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अपर मुख्य सचिव को लिखा पत्र - इंडियन रोटी बैंक के प्रदेश समन्वयक सह जेएमएम नेता दीपक तिवारी मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के वर्षों से लंबित खास महाल व शहर में पेयजल समस्या को लेकर, राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर से मिले. इन्होंने दोनों समस्याओं को लेकर मंत्री को ज्ञापन सौंपा. (हिंदुस्तान)
33 प्रशिक्षणार्थियों को मिला प्रमाण पत्र - मेदिनीनगर में भारतीय स्टेट बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित 13 दिवसीय कृषि उद्यमी प्रशिक्षण का मूल्यांकन किया गया. मूल्यांकन के बाद 33 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया. आरसेटी के निदेशक ब्रह्मानंद साह एवं कार्यक्रम समन्वयक जितेंद्र मेहता ने प्रमाण पत्र वितरण किया. इस दौरान निदेशक ने बताया कि कृषि उद्यमी एक रोजगार परक कार्यक्रम है. (दैनिक जागरण)
कॉल साइडिंग में दो पक्ष में मारपीट दोनों ने आवेदन सौंपा -- लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमाही रेलवे साइडिंग में शनिवार की सुबह दो पक्ष में मारपीट की सूचना है. घटना के बाद धातु गांव निवासी औरंगजेब खान ने बालूमाथ थाना को आवेदन देकर लेवी नहीं देने के आरोप में मारपीट का आरोप लगाते हुए, न्याय की गुहार लगाई है. आवेदन में कहा गया है कि वह कुसमाही रेलवे कॉल साइडिंग में बतौर साइड इंचार्ज के पद पर कार्यरत है. शनिवार तड़के करीब 5:00 बजे मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग साइडिंग परिसर में आ धमके और मारपीट की गई. (प्रभात ख़बर)
यूक्रेन में फंसा लोको पायलट का पुत्र रोहित - लातेहार जिले के बरवाडी प्रखंड का बेटा रोहित कुमार सिंह यूक्रेन में फंसा हुआ है. रोहित प्रखंड के रेलवे कॉलोनी निवासी लोको पायलट देवेंद्र कुमार सिंह का पुत्र है. रोहित ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. रोहित के पिता ने भी अपने पुत्र को राज्य व केंद्र सरकार से जल्द से जल्द भारत लाने की गुहार लगाई है.
Recent Comments