रांची - सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है उन्होंने पत्र में लिखा है कि यूक्रेन में फंसे झारखंड के लोगों की सुरक्षित वापसी में भारत सरकार आवश्यक कदम उठाए.
अपने पत्र में हेमंत सोरेन ने कहा है कि लगभग 20 हजार भारतीय यूक्रेन में फंसे हुए हैं उनमें से दर्जनों झारखंड के हैं. युद्धग्रस्त यूक्रेन में उन्हें बड़ी परेशानी हो रही है. इसलिए भारत सरकार उन्हें सुरक्षित अपने देश लाने की व्यवस्था करे. हेमंत सोरेन ने पत्र में यूक्रेन में फंसे भारतीयों के दर्द का भी जिक्र किया है. उनके परिजन काफी चिंता में हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने कंट्रोल रूम खोल रखा है और यूक्रेन में फंसे झारखंड के लोगों से लगातार संपर्क बनाए हुए है.
Recent Comments