*
रांची-झारखंड राज्य सरकार पंचायत का चुनाव कराना चाहती है. मंत्रिपरिषद की पिछली बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव पारित भी कर दिए गए हैं.बिना ओबीसी आरक्षण के ही चुनाव इस बार होंगे.झारखंड में पंचायत चुनाव लंबित हैं.इसे कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग तैयार है.लेकिन तारीखों को लेकर पंचायती राज विभाग संशोधन चाहता है.
पंचायती राज विभाग की निदेशक राजेश्वरी बी ने राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव को पत्र लिखकर चुनाव कराने की संशोधित तारीख भेजने को कहा है. आयोग द्वारा पूर्व में भेजे गए शेड्यूल में फेरबदल करने को कहा गया है.
झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अप्रैल और मई में होंगे. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग तैयारी कर रहा है. आरंभिक तैयारी हो चुकी है. जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम भी हो चुका है मार्च के अंतिम सप्ताह में अधिसूचना जारी होने की संभावना है.
Recent Comments