रांची (RANCHI) :  झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सोमवार को सदन की कार्यवाही  हंगामे के साथ ही शुरू हुई. 11:07 बजे कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. भाजपा विधायक बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष के दर्जा देने की मांग  कर रहे हैं. गौरतलब है कि  झारखंड विधानसभा अध्यक्ष द्वारा भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को 2 साल बाद भी अब तक नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया गया है. इसी पर प्रदेश भाजपा को रोष है.