रांची (RANCHI) :  झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सोमवार को  कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने सदन में कहा कि झारखण्ड के कितने प्रतिशत व्यक्तियों की वार्षिक आमदनी घटी है. इस रिपोर्ट की जांच राज्य सरकार स्वतंत्र एजेंसी से कराएं.  कांग्रेस विधायक ने अल्प सूचित प्रश्न के दौरान योजना एवं विकास संबंधित सवाल पूछे. इस संदर्भ में दुनिया के 200 प्रमुख अर्थशास्त्रियों की रिपोर्ट का हवाला दिया जिसके अनुसार वर्ष 2021 में भारत के निचले तबके के 50 प्रतिशत व्यक्ति की वार्षिक आमदनी 13% घटी है, क्या यह सही है. इसका दुष्प्रभाव भी झारखण्ड के निचले तबके के लोगों पर पड़ा है.

 गौरतलब है कि सोमवार को सदन की कार्यवाही  हंगामे के साथ ही शुरू हुई. 11:07 बजे कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. भाजपा विधायक बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष के दर्जा देने की मांग  कर रहे हैं. गौरतलब है कि  झारखंड विधानसभा अध्यक्ष द्वारा भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को 2 साल बाद भी अब तक नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया गया है. इसी पर प्रदेश भाजपा को रोष है.