धनबाद (DHANBAD) : कोल इंडिया एवं अनुषंगी कंपनियों के कोयले की नीलामी अब अलग- अलग नहीं बल्कि एक ही ऑक्शन से होगी. पहले भांति -भांति के ईऑक्शन से कोयले की नीलामी होती थी. अब गैर लिंकेज धारक कोयला उपभोक्ताओं को एक ही ऑक्शन के माध्यम से कोयले की नीलामी की जाएगी. जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडलीय समिति ने इसकी मंजूरी दे दी है. नियम और शर्तें आदि तय किए जा रहे हैं. हो सकता है इसमें कुछ समय लगे, लेकिन कोयला बिक्री क्षेत्र में इसे बहुत बड़ा बदलाव कहा जा रहा है.
धनबाद(DHANBAD) : मगही- भोजपुरी मैथिली संस्कृति बचाओ मंच की बैठक आज धनबाद कस्तूरबा नगर में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि दिनांक 6 मार्च को धनबाद बोकारो में मगही भोजपुरी तथा अंगिका भाषा को क्षेत्रीय भाषा से हटाने के विरोध में झारखंड के कई संगठनों द्वारा झारखंड बंद का आह्वान किया गया है. जिसका समर्थन मगही भोजपुरी मैथिली संस्कृति बचाओ मंच करेगा.
धनबाद(DHANBAD) : कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनें धीरे धीरे चलने लगी है. रेलवे सूत्रों के अनुसार भोजूडीह -चंद्रपुरा के बीच 1 मार्च 22 से अगले आदेश तक भोजूडीह - चंद्रपुरा मेमो स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुनर्बहाल होगा. धनबाद -बाबा धाम इंटरसिटी भी चलनी बहुत जल्दी शुरू हो जाएगी. कोरोना काल में सवारी नहीं मिलने या फिर अन्य कारणों से धनबाद मंडल की कई ट्रेनों को स्थगित कर दिया गया था.
धनबाद(DHANBAD) :जामताड़ा-धनबाद सीमा पर बराकर नदी में बरबेंदिया पुल के पास 24 फरवरी की शाम नौका हादसे में लापता लोगों में 14 शव बरामद कर लिया गया है. , रविवार को सात लोगों के शव मिले थे. शनिवार को एक महिला का शव बरामद किया गया था. पिछले पांच दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने अब तक 14 शवों की खोज की है.आधा दर्ज़न लोग अब भी लापता है. नदी के अंदर डूबे लोगों का शव फूलकर एक-एक कर पानी के ऊपर उपला रहा है. हादसे के बाद से लापता लोगों को खोजने का अभियान जारी है, इस अभियान में एनडीआरएफ के साथ स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं.
धनबाद (DHANBAD) : सोमवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने बाघमारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय तथा बाघमारा सीएचसी का निरीक्षण किया. प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान रेकॉर्ड रूम का निरीक्षण तथा कैशबुक, कंप्लेन रजिस्टर, शिकायतों की पावती, लागत निर्गत रजिस्टर, धान अधिप्राप्ति, पशु पालन, पेयजल आपूर्ति की स्थिति, अवैध माइनिंग, छात्रवृत्ति, कृषक मित्र, जनसेवक, धान अधिप्राप्ति सेंटर, सरेंडर किए गए अयोग्य राशन कार्ड, राशन उठाव की स्थिति, रोजगार सेवक, तेलमच्चो व बहियारडीह पेयजल योजना, प्रदानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की.
धनबाद (DHANBAD) :तेजस्विनी परियोजना के तहत जिले की चिन्हित किशोरियों एवं युवतियों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से सेतु शिक्षा कोर्स संचालित करने के लिए ब्रिज एजुकेटर्स के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज हिरक रोड में समापन हुआ.जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप ने बताया कि इसके तहत जिला के सभी प्रखंडों में चिन्हित विभिन्न क्लस्टर लोकेशन पर उन किशोरियों एवं युवतियों को आठवीं एवं दसवीं कक्षा उत्तीर्ण कराने का लक्ष्य है, जो 18 माह या अधिक समय से किसी कारणवश विद्यालय से दूर है. गौरतलब है कि तेजस्विनी परियोजना विश्व बैंक एवं झारखंड सरकार के सहयोग से झारखण्ड महिला विकास समिति द्वारा संचालित है.
Recent Comments