अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. मंगलवार दिनांक 1 मार्च 2022 को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं-
पांचवें दिन बराकर नदी से छह शव निकाले गए : निरसा जामताड़ा की सीमा पर बराकर नदी में नाव डूबने से लापता हुए 14 लोगों में से 6 लोगों का शव घटना के पांचवें दिन सोमवार को एनडीआरएफ, जिला प्रशासन वह स्थानीय नागरिकों की टीम ने बरामद कर लिया. इनमें से कुछ शव घटनास्थल से करीब 150 मीटर की दायरे में तैरते मिले और कुछ को रस्सा ,झगड़ डालकर निकाला गया. (प्रभात खबर)
अभियंता की पिटाई मामले में गोविंदपुर के दो दरोगा समेत 3 निलंबित : वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने अभियंता हुसैन अंसारी की पिटाई मामले में गोविंदपुर थाना के अवर निरीक्षक नंदू पाल, विक्रम कुमार सिंह व थाना प्रभारी के बॉडीगार्ड संजय कुमार को निलंबित कर दिया है. प्राइवेट व्यक्ति होने के कारण चालक पप्पू अंसारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. बता दें कि हुसैन अंसारी का इलाज अभी कोलकाता में चल रहा है. इस पूरे मामले की जांच सिटी एसपी ने की थी और रिपोर्ट एसएसपी को दी थी. उसके बाद ही कार्रवाई की गई है. (प्रभात खबर)
जीटी रोड पर पुलिसिया रौब दिखाकर वसूली करने वाले 3 गिरफ्तार : राजगंज थाना के जीटी रोड पर बंगाल से बिहार जा रहे पिकअप बैंक को रोककर वसूली करने वाले पकड़े गए हैं. सभी पुलिस का रुतबा दिखाकर रुपए वसूल रहे थे कि सोमवार की देर रात को तोपचांची थाना के समीप बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने पकड़ लिया. जीटी रोड पर इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं. (प्रभात खबर)
मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर यात्रा का आदेश : होली से पहले धनबाद से खुलने और यहां से गुजरने वाली ज्यादातर मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्री जनरल टिकट पर यात्रा कर पाएंगे. रेलवे बोर्ड ने मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की जनरल बोगियों में पूर्व की तरह अनारक्षित टिकट पर यात्रा की अनुमति दे दी है. हालांकि इसे लागू करने में की प्रक्रिया में थोड़ी जटिलता है इसलिए अभी यह तय नहीं हो पाया है कि किस ट्रेन में कब से जनरल टिकट पर यात्रा शुरू होगी. (हिंदुस्तान)
रिटर्न फाइल नहीं करने वाले 3225 कारोबारियों का रद्द होगा जीएसटी रजिस्ट्रेशन : राज्य कर विभाग जीएसटी रिटर्न फाइल नहीं करने वाले कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. ऐसे 3225 कारोबारी चिन्हित किए गए हैं, जिनका रिटर्न जमा नहीं हो रहा है. ऐसे व्यापारियों को विभाग द्वारा रिटर्न फाइल करने के लिए नोटिस भेजी जा रही है. इसमें धनबाद के साथ-साथ बोकारो के भी कारोबारी शामिल हैं. विभागीय अधिकारियों की माने तो इनके द्वारा अगर जल्द रिटर्न फाइल नहीं की गई तो सभी का जीएसटी रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा. (हिंदुस्तान)
जलापूर्ति व्यवस्था हैंडोवर लेने को निगम ने शुरू की तैयारी : धनबाद में शहरी जलापूर्ति व्यवस्था अब एक ही एजेंसी के हाथ में रहेगी. वर्तमान व्यवस्था में नगर निगम पीएचइडी और माडा के जिम्मे में जलापूर्ति व्यवस्था है लेकिन बार-बार पानी संकट को देखते हुए उपायुक्त ने नगर निगम को पूरी व्यवस्था अपनी हाथों में लेने का निर्देश दिया है. डीसी के आदेश के बाद अब नगर निगम ने भी हैंडोवर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. (हिंदुस्तान)
Recent Comments