अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें.  रविवार दिनांक 8 मई  2022 को रांची के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –

सीए गिरफ्तार, 20 शेल कंपनियों का पता चला, सीबीआई जांच संभव : खूंटी में हुए मनरेगा घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग केस में खान सचिव पूजा सिंघल और उनके सहयोगियों के पांच राज्यों में 25 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी शनिवार को खत्म हो गई.  ईडी ने दूसरे दिन भी बरियातू स्थित पल्स अस्पताल को खंगाला. यहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले. वहीं उनके घर से एक डायरी भी मिली. (दैनिक भास्कर)

पूजा की डायरी में ट्रांजेक्शन का हिसाब, अफसरों-नेताओं के नाम भी : खूंटी में पूजा सिंघल के डीसी रहने के दौरान 18 करोड़ रुपए का मनरेगा का घोटाला हआ था. इसके बाद राजेश शर्मा डीसी बने तो उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग को गड़बड़ी की जांच कराने की अनुशंसा की. विभाग ने एक कमिटी बना कर इसकी जांच कराई तो गड़बड़ी की पुष्टि हुई. (दैनिक भास्कर)

टाटा स्टील के कोक प्लांट में विस्फोट, 3 घायल, डेढ़ किमी दूर तक सुनाई दी आवाज : जमशेदपुर के टाटा स्टील प्लांट में शनिवार सुबह 10:20 बजे जबर्दस्त विस्फोट हुआ. इसमें तीन ठेकाकर्मी घायल हो गए.  (दैनिक भास्कर)

हमारा कुछन नहीं बिगड़ेगा – हेमंत सोरेन :  पत्‍नी कल्‍पना सोरेन को 11 एकड़ सरकारी जमीन दिलाने, अपने नाम पर खनन पट्टा लेने आदि संगीन आरोपों से घिरे झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी की इस कार्रवाई को गीदड़ भभकी बताया है. उन्होंने इस तरह के छापे पर सवाल उठाते हुए कहा कि हम अपवाद नहीं हैं. भाजपा राजनीति की जो परिभाषा गढ़ना चाह रही है, यह किसी सूरत में स्‍वीकार्य नहीं है. हेमंत ने कहा कि अब पंचायतों में सरपंच और मुखिया की भी केंद्र सरकार ईडी से जांच कराने पहुंचेगी। उन्‍होंने सवाल उठाए कि जेपीएससी की सीबीआई जांच का आखिर क्‍या हुआ? कुछ नहीं किया। उल्‍टा सबसे बड़े दल का दर्जा खो दिया और सत्ता भी गंवा दी। ऐसे में उन्‍हें तकलीफ होना लाजिमी है. वे अब सत्ता में आने की नई-नई जुगत लगा रहे हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने आश्‍वस्‍त भाव से कहा कि चिंता की बात नहीं है. हम पूरी मजबूती के साथ अपना काम कर रहे हैं. (दैनिक जागरण)

रघुवर ने पूजा सिंघल को दी थी क्लीन चिट : झामुमो ने पूजा सिंघल पर चल रही ईडी की कार्रवाई से संबंधित मामले में पत्र जारी कर पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधा है. झामुमो विधायक सुदिव्य साेनू  व केंद्रीय कार्य समिति के सदस्य सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि रघुवर दास ने पूजा को भ्रष्टाचार के मामले में क्लीन चिट दी थी. (प्रभात खबर)