अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. रविवार दिनांक 8 मई 2022 को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
टाटा स्टील के कोक प्लांट के बैट्री-6 में हुआ ब्लास्ट, तीन ठेकाकर्मी हुए घायल : टाटा स्टील प्लांट के भीतर कोक प्लांट के बैटरी-6 के फाउल गैस लाइन में शनिवार की सुबह 10.20बजे जोरदार धमाका हुआ जिसमें तीन ठेकाकर्मी घायल हो गए..तीनों को टीएमएच में भर्ती कराया गया . फैक्ट्री इंस्पैक्टर ने प्रबंधन से रिपोर्ट मांगी है.वहीं सीएम ने भी ट्वीट कर घटना की जानकारी मांगी है. (प्रभात खबर)
10लाख की नकली आयुर्वेदिक दवाएं बरामद, एक गिरफ्तार, मानगो जवाहरनगर रोड नं-14निवासी अफाक हैदर के घर में बनाई जा रही थी दवाइयां : मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नं-14निवासी अफाक हैदर के घर से शनिवार को नकली आयुर्वेदिक दवाएं बेचने का भंडाफोड़ हुआ. चंदा आयुर्वेदिक फार्मेसी कंपनी के नाम पर नकली दवाएं बेची जा रही थीं. पुलिस ने यहां से 10लाख की नकली दवाएं और सामग्री बरामद की है. यहां दवाइयां बनाई भी जाती थीं. (हिंदुस्तान)
साइबर ठगों ने उड़ाए 58हजार रुपये : एन एम एल की पूर्व रिसर्चर रीमा डे के खाते से साइबर ठगों ने 57,500रूपये की ठगी कर ली.रीमा ने घर के पुराने फर्नीचर को बेचने का OLX पर विज्ञापन डाला था जिसके बाद खुद को नीतिन बताने वाले शख्स ने खरीदार बनकर झांसे में लिया और लगातार QR कोड भेजे जिसको क्लिक करते ही तीन बार में कुल 57,500रूपये रीमा के खाते से निकल गए. (हिंदुस्तान)
श्रीलंका में आया संकट, भारत के लिए भी संकट : XLRI में एक्सपीजीडीएम की ओर से पैनल डिस्कसन का आयोजन हुआ जिसमें अर्थशास्त्री आयुषी चौधरी और विभिन्न विद्वानों ने भाग लिया..पर्यटन ठप होने और अन्य कारणों से श्रीलंका में आए संकट को देखते हुए वक्ताओं ने भारत को सावधान रहने की बात कही और निर्यात को लेकर भारत की नीतियों की सराहना की. (चमकता आईना)
स्क्रैप लूटकांड का अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा जेल, माल बरामद : बर्मामाइंस पुलिस ने ट्रक समेत स्क्रैप लूटकांड के मामले में अभियुक्त हरिजन बस्ती ट्यूब गेट निवासी महेश राव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि शुभम फरार है. लूट का एक क्विंटल स्क्रैप भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. (न्यू इस्पात मेल)
Recent Comments