रांची (RANCHI) : ईडी की कार्रवाई से अब IAS पूजा सिंघल के पति की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. ईडी ने अभिषेक झा को समन जारी कर पूछताछ के लिए ईडी के जोनल कार्यालय ले  गयी है. ईडी की कार्रवाई लगातार आईएएस पूजा सिंघल और उनके करीबियों पर जारी है. ईडी की सबसे लंबी छापेमारी आईएएस पूजा सिंघल के पति के प्लस अस्पताल में चली थी. जिसमें ईडी के हाथ कई दस्तावेज लगे हैं.

गौरतलब है कि ईडी आईएएस पूजा सिंघल के एकाउन्टेन्ट सुमन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.जेल जाने के बाद ईडी ने सुमन कुमार को पांच दिनों के लिए रिमांड पर लिया है. ईडी कार्यालय में सुमन कुमार के साथ पूछताछ जारी है.पूछताछ के दौरान प्लस अस्पताल के मालिक अभिषेक झा को भी ईडी ने बुलाया है.

सूत्रों की माने तो ED का शिकंजा IAS पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा पर भी कसता दिख रहा है. पूछताछ के बाद कयास लगाया जा रहा है कि ईडी अभिषेक झा को गिरफ्तार कर जेल भेज सकती है. अभिषेक झा के सामने कई अकॉउंट से कई बिंदुओं पर पूछताछ किया जा रहा है.
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अभिषेक झा पर भी ed कार्रवाई कर सकती है.

पल्स अस्पताल में 30 घण्टे चली थी छापेमारी

अभिषेक झा के अस्पताल पल्स में करीब 30 घण्टे से अधिक ed ने छापेमारी की थी जिसमें कई अहम दस्तावेज हाथ लगे थे. वहीं पूजा सिंघल के सीएम के घर से 18 करोड़ रुपये भी बरामद हुए थे.