रांची (RANCHI) : ईडी की कार्रवाई के बाद झारखंड में सियासी घमासान शुरू हो गया है. आईएएस पूजा सिंघल पर ईडी की छापेमारी पर भाजपा हेमंत सरकार को घेर रही है तो झामुमो इसे भाजपा का षड्यंत्र बता रही है. झामुमो ने भाजपा पर आरोप लगाया कि केन्द्रीय एजेंसी का दुरुपयोग कर भाजपा हेमंत सोरेन को फ़ंसाना चाह रही है. रविवार को झामुमो केन्द्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा पर कई आरोप लगाए हैं.
बौखलाहट बर्दाश्त नहीं कर पा रही भाजपा
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आईएएस पूजा सिंघल के एकॉउन्टेन्ड सुमन कुमार को ईडी ने गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ चल रही है. लेकिन एकॉउन्टेन्ड सुमन कुमार पर ईडी भाजपा के दबाव में उनसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का लेने का दबाव बना रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा को झारखंड में जनता ने नकार दिया है. इसकी बौखलाहट बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर कार्रवाई होने वाली है. उन्होंने अपने कार्यकाल में कई घोटाले किए,इन सब की फाइल खुलने वाली ही थी. जब फाइल खुलेगी तो पूर्व मुख्यमंत्री पर कार्रवाई तय है. उन्होंने कहा कि भाजपा एक राष्ट्रीय पार्टी है. और इसी वजह से उनके अंदर बौखलाहट है.
झारखंडियत के लिए कुर्बानी की बात
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जब भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री पर कार्रवाई होगी तो पार्टी की छवि पर असर पड़ेगा. इन्ही सब कारणों से भाजपा के लोग सरकार पर तंज कस रहे हैं. कहा कि अब राज्य को बचाने के लिए फिर से बलिदान देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य मुक्ति आंदोलन में हमलोगों ने कुर्बानी दी. अब उससे भी बड़ी कुर्बानी झारखंडियत और इलाके को बचाने के लिए करना पड़ेगा.
Recent Comments