रांची(RANCHI)- आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल पर ईडी की कार्रवाई के बाद कई अन्य आईएएस अधिकारी के कान खड़े हो गए. भ्रष्ट आचरण रखने वाले इन अधिकारियों पर कार्रवाई की तैयारी है.राजभवन ने भ्रष्ट अधिकारियों की सूची पिछले दिनों मांगी थी.उनमें से एक नाम पूजा सिंघल का था.पूजा सिंघल फिलहाल जांच के दायरे में है.

खनन विभाग से जुड़े कई अधिकारी भी राडार पर

पूजा सिंघल के अलावा झारखंड कैडर के कई आईएएस अधिकारी जांच के दायरे में हैं सेंट्रल विजिलेंस इनके बारे में जानकारी रखे हुए हैं. खनन विभाग से जुड़े कई अधिकारी भी राडार पर हैं. कई अधिकारियों के बारे में यह जानकारी मिली है कि वे झारखंड में पोस्टिंग के बाद जब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाते हैं तब वे काले धन का निवेश करने के अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे कई आईएएस अधिकारी के गुरुग्राम नोएडा, गाजियाबाद,चंडीगढ़, फिरोजाबाद,लखनऊ, जोधपुर में अचल संपत्ति है. फिलहाल जिनके बारे में चर्चा है उन अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं.वे अपने काले धन के निपटारे में लग गए हैं. बोकारो समेत कई जिलों में उपायुक्त रह चुके एक अधिकारी जो फिलहाल रांची में है वे भी जांच के दायरे में है. सरकार को सलाह देने वाले वर्तमान में एक अधिकारी भी जांच के दायरे में आ सकते हैं. एक दागी अधिकारी जो फिलहाल उपायुक्त हैं उनका भी नाम इसमें लिया जा रहा है.रामगढ़ दुमका नेट काम कर चुकी एक अधिकारी भी जांच के दायरे में है.

कुल मिलाकर 11 अधिकारियों की सूची ऐसी है जिन पर केंद्रीय एजेंसी जांच कर सकती है. इनके बारे में इनपुट्स मिले हैं. पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा के लिंक के आधार पर भी कुछ अधिकारियों से पूछताछ संभव है. बताया जा रहा है कि पूजा सिंघल के माध्यम से कुछ अधिकारियों ने निवेश करवाए हैं. वह भी जांच के दायरे में आ सकते हैं.