रांची(RANCHI)- झारखंड कैडर की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा प्रवर्तन निदेशालय ईडी के अधिकारियों के सामने धीरे-धीरे खुल रहे हैं. डायरी में पल्स हॉस्पिटल के खाते से पैसों के लेन देन का मिलान कराया जा रहा है. रांची के हिनू स्थित ईडी के जोनल कार्यालय में अभिषेक झा से पूछताछ जारी है. सीए सुमन कुमार से मिली जानकारी को भी अभिषेक झा से मिलाया जा रहा है. ईडी के अधिकारी धीरे-धीरे कई राज खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं. पल्स हास्पिटल के खाते में मोटी रकम के लेन देन मिले हैं. कुछ लेन देन पर ईडी को संदेह है.इनके बारे में पूछा जा रहा है. सूत्रों के अनुसार सात सवालों का जवाब देने में अभिषेक झा अटक रहे हैं. अगर इनके जवाब सही तरीके से नहीं मिले तो अभिषेक झा गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.